Ind vs Eng, 1st Test: England all-out for 178, Ashwin takes 9 wickets in match | वनइंडिया हिंदी

2021-02-08 292

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज यानी सोमवार 8 फरवरी को मुकाबले के चौथा दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने 257/6 से आगे खेलते हुए पहली पारी में 95.5 ओवर 337 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड से 241 रन पीछे है। इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी 178 रन बनाए। टीम इंडिया को टेस्ट मैच जितने के लिए 420 रन का टारगेट मिला है।


Ashwin takes his sixth wicket of the inning as India bowl England out for 178 in the second innings. Top effort from Ashwin! Bowled superbly in the second and third session on Day 4. James Anderson is caught and bowled by Ashwin as England set India a massive target of 420.

#IndvsEng #1stTest #RavichandranAshwin